CRICKET

इंग्लैंड ने रचा इतिहास, ODI में सातवीं बार बनाया 400 रन का स्कोर

इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने के लिए जानी जाती है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी इस महारत को फिर से साबित किया है. यह सातवीं बार है जब इंग्लैंड ने वनडे मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इस ऐतिहासिक स्कोर को बनाने में जो रूट और जैकब बैथेल का अहम योगदान रहा. दोनों ने शतकीय पारी खेली और 182 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बेबस नजर आए. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने भी टीम को एक मजबूत शुरुआत दी. स्मिथ ने 62 और डकेट ने 31 रनों का योगदान दिया. रूट ने 96 गेंदों में 100 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया, जबकि बैथेल ने 82 गेंदों में 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अंत में, कप्तान जोस बटलर ने भी 32 गेंदों पर 62 रन बनाकर स्कोर को 400 के पार पहुंचाया.


वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

400 से ज्यादा का स्कोर बनाना किसी भी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस मामले में इंग्लैंड अब भारत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. दोनों टीमों ने 7-7 बार यह कारनामा किया है. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे आगे साउथ अफ्रीका है, जिसने 8 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बाद इंग्लैंड और भारत हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 3 बार और न्यूजीलैंड व श्रीलंका 2-2 बार ऐसा कर पाई हैं. जिम्बाब्वे भी एक बार इस स्कोर तक पहुंचा है.


सबसे ज्यादा स्कोर

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही है. उन्होंने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. यह स्कोर क्रिकेट इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रन का स्कोर 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था. उसने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 434 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 438 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल की थी. यह दूसरी पारी में सबसे बड़ी हाईऐस्ट टोटल है.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.