CRICKET

89 रन पर ढेर पाकिस्तान, AUS ने 360 रन से जीता मैच, लियोन ने पूरे किए 500 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से हरा दिया. जिसके साथ ही उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 449 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 89 रन पर सिमट गई. इससे पहले मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 84/2 से आगे खेलते हुए 233/5 के स्कोर पर अपनी दूसर पारी घोषित की थी.

  • ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीता पहले टेस्ट
  • नाथन लियोन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
  • पाकिस्तान के आमिर जमाल ने डेब्यू टेस्ट में 6 विकेट लिए

ख्वाजा शतक से चूके, मार्श ने जड़ा अर्धशतक

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 84/2 बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 107 रन पर गिर गया था. उसके बाद उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श ने पांचवे विकेट के लिए 129 गेंदों पर 126 रन की पार्टनरशिप की. दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाज हाफ सेंचुरी जड़ने में सफल हुए. उस्मान ख्वाजा ने 190 गेंदों में 90 रन और मिचेल मार्श ने 68 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 87 गेंदों पर 45 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान

449 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में 24 रन से आगे नहीं बढ़ सका. पाकिस्तान के लिए सउद शकील ने 51 गेंदों पर 24 रन बनाए. इनके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर पाकिस्तान के बाबर आजम रहे. उन्होंने 37 गेंदों पर 14 रन बनाए. इन दोनों के अलावा इमाम-उल-हक ने 20 गेंदों पर 10 रन बनाए.

लियोन ने पूरे किए 500 विकेट

ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3-3 विकेट लिए. नाथन लायन ने 2 विकेट लेकर टेस्ट करियर में अपने 500 विकेट पूरे किए. वहीं एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को भी मिला. नाथन लायन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. उन्होंने पहला विकेट लेने के साथ ही टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए. लायन 500वां शिकार फहीम अशरफ को बनाया.

 आमेर जमाल ने लिए 6 विकेट

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए, पाकिस्तान से आमेर जमाल ने 6 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया से मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए. दूसरे ही दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी, टीम ने 2 विकेट पर 132 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *