अबराम ने दिया पापा शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज, तैमूर और आराध्या की परफॉरमेंस ने जीता दिल, VIDEOS
शाहरुख खान एक ओर अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर छाए हुए हैं. दूसरी ओर उनके छोटे बेटे अबराम भी सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एन्युअल फंक्शन में अबराम की परफॉर्मेंस चर्चा में हैं. बता दें कि इस दौरान कई सितारे अपने अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे.
बी-टाउन सेलिब्रिटीज का ये कभी ना दिखने वाला सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है. तैमूर अली खान और अबराम खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर इसके कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. शाहरुख के बेटे अबराम ने अपने पापा का सिग्नेचर पोज देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वीडियो में अबराम अपने साथियों को गले लगाते दिख रहे हैं.
https://twitter.com/MahaanSRK/status/1735668924765581617
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस अबराम की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर ने तो उन्हें उनके पापा से भी कंपेयर कर दिया है. वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है. अबराम का बाहें फैलाने वाला पोज लोग शाहरुख की तस्वीर के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा तैमूर अली खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. तैमूर की क्यूट की परफॉर्मेंस देखकर मम्मी करीना कपूर भी खुश हो रही हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं करीना तैमूर की वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं.
Kareena Kapoor Khan proudly records Taimur’s school performance 😍 Tim Tim cuteness overloaded 🤗🤗
.
.
.#KareenaKapoor #KareenaKapoorKhan #TaimurAliKhan #BollywoodCelebs #BollywoodStar #IF #IndiaForums pic.twitter.com/uXQRYyHXYO— India Forums (@indiaforums) December 16, 2023
इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी अराध्या बच्चन ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता. स्टार किड्स के इन डांस क्लिप्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस इन बच्चों की तारीफ करते नहीं थक रहे. एन्युअल फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, ऐश्वर्या राय, करण जौहर समेत कई स्टार्स नजर आए.
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/pinughanghas7/status/1735947067275739209
