CRICKET

Mohammad Shami ने 5 विकेट लेकर तोड़े ये 5 रिकॉर्ड, World Cup के 48 साल में पहली बार बना ये कीर्तिमान

वर्ल्डकप में 20 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे हैं स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami). वही, मोहम्मद शमी जिन्हे टीम मैनेजमेंट ने 4 मैचों तक पानी पिलाने के काम पर लगाए रखा. लेकिन पांचवे मैच में जैसे ही उन्हे मौका मिला उन्होने बल्लेबाजों को पानी पिला दिया.

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए.वर्ल्डकप में यह दूसरा मौका है जब शमी ने 5 विकेट हासिल किए है. जिसके साथ ही मोहम्मद शमी भारत के पहले और इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होने वर्ल्डकप में दो बार 5 विकेट लिए हैं.

अपना तीसरा वर्ल्डकप खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का यह 12वां मैच था. इस मैच के बाद उनके वर्ल्डकप में कुल विकेटों की संख्या अब 36 हो गई है.

मोहम्मद शमी वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होने इस मामले में अनिल कुम्बले को पीछे छोड़ दिया है. कुम्बले ने 18 मैच में 31 विकेट हासिल किए थे. अब शमी से आगे जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं. श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट लिए हैं. तो वहीं जहीर के नाम 24 मैच में 44 विकेट हैं.

मोहम्मद शमी ने इस मैच में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शमी ने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार 5 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में उन्होने हरभजन और श्रीनाथ की बराबरी कर ली है.

इसके अलावा. मोहम्मद शमी ने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. इरफान पठान ने 120 वनडे मैच में 173 विकेट हासिल किए थे. वहीं शमी के नाम 95 मैच में 176 विकेट दर्ज हो गए हैं.

मोहम्मद शमी का अब अगला टार्गेट सबसे तेज 200 विकेट हो सकता है. लेकिन इस के लिए उन्हे अगले 7 मैच में 24 विकेट लेने होंगे. मोहम्मद शमी अगर वह अगले 7 मैच में 24 विकेट हासिल कर लेते हैं. तो वह सबसे तेज़ 200 विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे. स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे. उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *