CWC23: हार के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान, Points Table में फेरबदल, सेमीफाइनल की रेस से…
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. खास बात यह है कि टॉप 4 की पोजीशन बदल गई है और पाकिस्तान की टीम टॉप 4 से बाहर हो गई है. वहीं न्यूजीलैंड और भारत अपने-अपने क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 के स्थान पर मौजूद हैं.
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के ऊपर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है टॉप 4 पोजीशन का. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे से चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान को अपनी दूसरी हार से घाटा हुआ है और वो चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है. इसी के साथ इंग्लैंड को भी घाटा हुआ है और वो अब पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है.
ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के ऊपर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है टॉप 4 पोजीशन का. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे से चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान को अपनी दूसरी हार से घाटा हुआ है और वो चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है. इसी के साथ इंग्लैंड को भी घाटा हुआ है और वो अब पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है.
World Cup 2023 Points Table
अगर पॉइंट्स टेबल के पूरे हाल की बात करें तो न्यूजीलैंड और भारत एकमात्र अजेय टीमें हैं जिनके चार-चार जीत के बाद 8-8 अंक हैं. बेहतर नेट रनरेट के चलते कीवी टीम टॉप पर है तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. वहीं पहले तीन में से दो मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में चार अंक हो गए हैं लेकिन नेट रनरेट अफ्रीका से खराब है.
पाकिस्तान को पहले दो मैचों में जीत मिली थी और टीम 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पहले तीन में से दो मैच हारी है और 2 अंक लेकर छठे स्थान पर है. बांग्लादेश भी 2 अंक के साथ 7वें, नीदरलैंड 8वें और अफगानिस्तान 9वें स्थान पर है. श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है टूर्नामेंट की जो अपने सभी तीनों मैच हारी है और उसे अभी खाता खोलना होगा. श्रीलंका अंतिम यानी 10वें स्थान पर है.