ENTERTAINMENT

Jawan,KGF और Bahubali नहीं बल्कि ये हैं भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, सालों नहीं टूट इसका रिकॉर्ड

पिछले दिनों रिलिज़ हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेनक्शन किया है. इस फिल्म ने केवल हिंदी भाषा ही नहीं यह फिल्म दुनियाभर में बंपर की है. यह फिल्म रोज नए-नए रिकॉर्ड ब्रेक करने की ओर आगे बढ़ रही है. यह फिल्म इतिहास की ऐसी पहली फिल्म है जो कि अपनी मूल भाषा में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. जवान ने तमिल और तेलुगू सब मिलाकर अब तक कुल 636 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीब 1138 करोड़ रूपये अनुमानित हैं. इतने तगड़े कलेक्शन के बावजूद भी जवान अभी तक भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं बन पाई है.

भारत की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म

तगड़ी कमाई के बावजूद जवान यह अभी तक की पांचवीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है, हालांकि जवान अभी तक केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर के वर्ल्ड वाइड के पास पहुंच रही है. जिसमें केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 1215 करोड़ वहीं आरआरआर ने 1230 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि अब तक की शीर्ष दो भारतीय फिल्में हैं जिनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है और वह हैं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, जिसने 1780 करोड़ रुपये थे और आमिर खान की दंगल जिसने 2016 में दुनिया भर में 2400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म ने ज्यादातर कारोबार चीन से किया था.

बता दें कि जवान और पठान दोनों ने संयुक्त रूप से भी उतनी कमाई नहीं की जितनी दंगल ने की थी. एटली द्वारा निर्देशित जवान को शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें साउथ के सितारों नयनतारा और विजय सेतुपति ने सहायक भूमिकाएं निभाईं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *