CRICKET

₹49 से बनाए 1.50 करोड़: कोलकाता Vs पंजाब मैच से पलटी किस्मत, किराए से रहने वाला ड्राइवर बना करोड़पति

‘उपर वाले के यहाँ देर हैं अंधेर नहीं’ मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले युवक के लिए सच साबित हुई है. पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले युवक की रातो-रात किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया.

मध्य प्रदेश में चंद घंटों के भीतर ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने युवक को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. अब करोड़पति बनने वाले युवक के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है, तो दूसरी तरफ रिश्तेदार भी बधाइयां देने उसके घर आ रहे हैं.

यह कहानी है सेंधवा के वार्ड क्रमांक-3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की. ड्राइवर शहाबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा आ रहे थे.

रविवार को आईपीएल में खेले गये कोलकाता और पंजाब के मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. ऑनलाइन गेमिंग एप में पहले स्थान पाने पर बतौर इनामी राशि उसे 1.50 करोड़ रुपये मिले. इतनी बड़ी रकम जीतने पर ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.

पेशे से ड्राइवर शहाबुद्दीन का कहना है कि वह पिछले 2 साल से यह गेम खेल रहा है. 2 अप्रैल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली. फिलहाल विनर शहाबुद्दीन ने डेढ़ करोड़ में से 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं. इनमें से 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आ जाएंगे.

बता दें ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी किराए के मकान में रहता है. इसलिए सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाए और उसके बाद कुछ अन्य काम धंधा करे. इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद शहाबुद्दीन परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. फोन लगाकर और घर आकर दोस्त समेत रिश्तेदार उसे बधाइयां दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *