CRICKETIPL

सुबह 3 बजे उठकर 300 किमी का सफर, पिता के बलिदान ने बनाया क्रिकेटर, जानें अरशद खान की कहानी

IPL 2023 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में रोहित की कप्तानी वाली मुम्बई की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो विभाग में फेल रही. हांलकी, डेब्यू मैच खेल रहे अरशद खान ने जरूर प्रभावित किया. अरशद खान (Arshad Khan) ने 15 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया. ये बाएं हाथ का पेसर गेंदबाजी में थोड़ा महंगा तो साबित हुआ. लेकिन टीम को पहला विकेट भी दिलाय. उन्होने 2.2 ओवर में 28 रन दिए.

2022 में मुम्बई ने खरीदा

अरशद को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. लेकिन, चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस में आए और धूम मचा दी. अरशद के लिए ये दिल तोड़ने वाला था. हालांकि, वो निराश नहीं हुए. वापस अपने घर सिवनी लौटे और रिकवरी के साथ-साथ फ्री में बच्चों को क्रिकेट सिखाने लगे.

पिता ने पहचान Arshad Khan का हुनर

अरशद के पिता अशफाक खुद क्रिकेट कोच हैं. उन्होंने ही सबसे पहले बेटे के टैलेंट को पहचाना था. पिता अशफाक ने बताया, ”अशरद जब 9 साल का था और अपने से बड़ी उम्र के बच्चों के साथ खेल रहा था और बड़े-बड़े छक्के लगा रहा था. उसके कुछ शॉट बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटर जैसे थे. तभी मैंने अपना मन बना लिया था कि उसे क्रिकेटर बनाना है.”

इसके बाद अरशद के पिता उसे कोच अब्दुल कलाम के पास लेकर गए. कोच भी अरशद की बैटिंग देखकर दंग रह गए थे. 11 साल में वो मध्य प्रदेश की अंडर-14 टीम से खेल रहा था. शुरुआत में अरशद बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. लेकिन, एक डिवीजन मैच में नई गेंद से बॉलिंग की और यहीं से उनके ऑलराउंडर बनने की शुरुआत हो गई.

पिता के बलिदान के कारण बने क्रिकेटर

अरशद अगर क्रिकेटर बना, तो उसमें पिता का रोल सबसे अहम रहा. मां आलिया ने बताया, “अरशद जहां भी है, अपने पिता के बलिदान और त्याग के कारण है. उसके पिता महीने में केवल 15 हजार कमाते थे, लेकिन अरशद को 16 हजार रुपये की क्रिकेट किट खरीदकर दी थी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *