Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन के बाद सदमें ये सितारे, होली पार्टी में थे मौजूद
Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ रही है. कल तक हंसते-मुस्कुराते एक्टर आज हमारे बीच नहीं रहे, इस बात पर यकीन करना नामुमकिन सा लगता है. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. 1983 में फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सतीश कौशिक ने इंडियन सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं.
सतीश कौशिक ने आखिरी बार इंस्टाग्राम पर 7 मार्च को जावेद अख्तर के घर की होली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके साथ होली पार्टी में मौजूद सितारे अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सतीश कौशिक अब उनके बीच नहीं रहे. होली पार्टी में मौजूद इन सितारों ने एक्टर के निधन पर अपना दुःख व्यक्त किया.
Satish a man full of warmth love and humour was like a brother to me since almost forty years . He was twelve years younger than me . Satish ji , it was not your turn . pic.twitter.com/s1dUUlBlQy
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 9, 2023
जावेद अख्तर ने जताया दुख
हर साल की तरह इस साल भी जावेद अख्तर ने अपने घर पर होली पार्टी रखी, जहां उन्होंने बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित किया. इस पार्टी में सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे. सतीश कौशिक के निधन के बाद जावेद अख्तर ने होली पार्टी की तस्वीर ट्वीट करते हुए अपना दुःख व्यक्त किया. लिरिसिस्ट ने लिखा, ‘सतीश कौशिक प्यार, जोश और ह्यूमर से भरे हुए इंसान थे. लगभग 40 साल से वह मेरे भाई की तरह थे. मेरे से वह 12 साल छोटे थे. सतीश जी, अभी आपका समय नहीं था’.
ऋचा चड्ढा ने कहा सिर्फ 48 घंटे हुए हैं
सतीश कौशिक ने होली पार्टी में ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की थी. उनके निधन के बाद ऋचा चड्ढा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर डालते हुए दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ’48 घंटे पहले आप साथ थे. अब आप चले गए. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी.
एक नए कलाकार के तौर पर आपने मुझे बहुत बढ़ावा दिया है. आज मेरा दिल एक बच्चे की तरह रो रहा है. मिस्टर इंडिया चले गए’.
अभी आपका समय नहीं आया था सर- अली फजल
सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर अली फजल का दिल भी पूरी तरह से टूट गया. एक्टर ने लिखा, ‘एक दिन पहले ही मैं आपसे मिला था. हमने साथ में होली खेली थी. हमने साथ में खूब मस्ती की और अब आप बस ऐसे ही चले गए. आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे.