14 साल बाद खत्म हुई Salman Khan-Arijit Singh की दुश्मनी, Tiger 3 के इस गाने में दी आवाज़

0
149

अरिजीत सिंह का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वजह भी खास है. इतनी मन्नतों और मशक्कतों के बाद आखिरकार उन्हें सलमान खान का गाना मिल गया. टाइगर 3 में अरिजीत सिंह के 2 गाने होंगे. ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने का अनाउंसमेंट हो चुका है. अरिजीत को अपने करियर में यह मौका काफी देरी से मिला. वजह काफी चर्चित है, वो है सलमान खान की नाराजगी. इसके लिए अरिजीत कई बार माफी मांग चुके हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी किया था. अगर आपको याद न आ रहा हो तो पढ़ें क्या थी फसाद की वजह.

अरिजीत ने की थी ये ‘गुस्ताखी’
सलमान खान साल 2014 से अरिजीत सिंह से नाराज हुए थे. एक अवॉर्ड शो में अरिजीत ने सलमान की शान में गुस्ताखी कर दी जिसकी नाराजगी उन्होंने 9 साल तक झेली. इस अवॉर्ड शो में सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट थे. अरिजीत ऑडियंस में बैठे-बैठे सो गए. स्टेज पर नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें जगाया गया. अरिजीत स्टेज पर पहुंचे उन्होंने कैजुअल कपड़ों के साथ चप्पल पहन रखी थी. सलमान खान ने उनसे पूछा, ‘सो गए थे?’इस पर अरजीत बोले, ‘आप लोगों ने सुला दिया’. माहौल कुछ तल्ख हो गया. फिर सलमान बोले कि गलती उनके ‘तुम ही हो’ जैसे गानों की है जिन्हें सुनकर लोग सो जाते हैं.

हटाए जाने लगे अरिजीत के गाने
इसके बाद अरिजीत सिंह के गाने एक के बाद एक सलमान खान की फिल्मों से हटाए जाने लगे. इनमें किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं. अरिजीत कई जगहों पर सलमान से माफी मांगते दिखे. पब्लिक इवेंट्स में कैमरे के सामने भी सलमान सामने पड़ते तो वह कभी कान पकड़ते तो कभी हाथ जोड़ते लेकिन सलमान का दिल नहीं पसीजा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here