अंपायर व राहुल ने कोहली के शतक के लिए दिखाई दरियादिली, रोहित ने लगाया गले, जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

0
184

India vs Bangladesh, 17th Match: बांग्लादेश के विरुद्ध विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। शतक जड़कर कोहली ने India vs Bangladesh, 17th Match में टीम इंडिया को जीत दिलाई| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में कोहली अब तक दो अर्धशतक के साथ एक शतक लगा चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मुकाबले में विराट कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ वह 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली।

विराट कोहली ने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। मैच में आखिर में नाटकीय अंदाज में कोहली का शतक पूरा हुआ| दरअसल, विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली को शतक के लिए एक-एक रन के लिए जद्दोजहद चल रही थी।

इतने में 42वां ओवर डालने आए बांग्लादेश के स्पिनर नसूम अहमद ने चतुराई दिखाने की कोशिश की और पहली बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन ये क्या? अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे वाइड नहीं दिया। इसके बाद कोहली ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया| मैच के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का डिसिजन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कोहली के शतक में राहुल का भी अहम योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here