इंतज़ार खत्म, 31 अगस्त को बुर्ज खलीफा से लॉंच होगा Jawan का ट्रेलर

0
68

न दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाए हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Film Jawan) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म के प्रिव्यू ने फैंस को दीवाना बना दिया था और तब से ही फैंस फिल्म के ट्रेलर (Jawan Trailer) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. ‘जवान’ के कई गानों को ताबड़तोड़ व्यूज मिलने के बाद अब इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर डिटेल्स सामने आ गई हैं.

शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म के तीसरे धमाकेदार गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर रिलीज किया है और बताया है कि ये गाना कल यानी 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है. वहीं, इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर की भी तारीख सामने आ गई है. कई लोगों ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘जवान’ का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशिल ऐलान नहीं किया गया है. इस डिटेल के सामने आने के बाद शाहरुख खान के फैंस ट्रेलर के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here