Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final: पीएसएल (Pakistan Super League, 2023) में लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मैच में 1 रन से जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा|
फाइनल में आखिरी गेंद पर मैच का परिणाम सामने आया । फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 6 विकेट पर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 8 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया।
Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final
Pakistan Super League, 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने सलामी बल्लेबाज मिर्जा बैग का विकेट जल्दी ही गंवाया। मिर्जा बेग 30 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद फ़खर जमान ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की पारी खेली।
इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक ने मोर्चा संभालते हुए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 40 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में कप्तान शाहीन अफरीदी ने 15 गेंद पर 05 गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 44 रनों की तूफानी पारी खेल डाली|
इस तरह इन सभी ने 6 विकेट पर 200 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में लाहौर की मदद की। मुल्तान के लिए उसामा मीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान ने उस्मान खान का विकेट गंवाया। सलामी बल्लेबाज उस्मान 18 के निजी स्कोर पर चलते बने। यहां से राइली रूसो ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 52 रन कूट दिए।
रूसो के आउट होने बाद मोहम्मद रिजवान 34 के निजी स्कोर पर चलते बने। पोलार्ड ने 19 रन बनाये। आखिर में टिम डेविड ने 20 और खुशदिल शाह ने 25 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाये रखी।
अंत में अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाये लेकिन मुल्तान 8 विकेट पर 199 तक पहुँच पाई और 1 रन से मुकाबला हार गई। शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में धमाका किया और 4 विकेट झटके। राशिद खान को 2 विकेट मिले।
MOMENT OF THE MATCH TO DAVID WIESE FOR HIS BRILLIANT CATCH. MAN OF THE MATCH TO ONE AND ONLY SHAHEEN SHAH AFRIDI🔥♥️. #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 #PSL08 pic.twitter.com/CEU0Y5PfMA
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) March 18, 2023
PLAYER OF THE MATCH
Shaheen Afridi
PLAYER OF THE SERIES
Ihsanullah
Multan Sultans wins Moment of the PSL Award for Highest Total of the Tournament. Rizwan wins the most runs award, and Abbas Abbas Afridi most wickets award♥️🔥. #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 #HBLPSL8 pic.twitter.com/KQToumGE3I
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) March 18, 2023
पीएसएल 2023 को जीतने वाली टीम लाहौर कलंदर्स को 12 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, दूसरे नंबर की टीम यानी मुल्तान सुल्तान्स को 4 करोड़, 80 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
Rizwan Won Best Wicket Keeper and Batter Of the Tournament. Ihsan Ullah Bowler of the Tournament award. The best All-rounder of the Tournament award goes to Imad Wasim, and IhsanUllah Also became Player of The Tournament♥️♥️. #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 #PSL08 pic.twitter.com/Bnf2EdYqjh
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) March 18, 2023
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
बैटर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मुल्तान सुलतान के मोहम्मद रिजवान को दिया गया।
बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इहसानुल्लाह को दिया गया।
ऑलराउंडर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इमाद वसीम को दिया गया।
फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किरोन पोलार्ड को दिया गया।
विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मोहम्मद रिजवान को दिया गया।
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अब्बास अफरीदी को दिया गया।.
स्प्रिट ऑफ क्रिकेट का खिताब पेशावर ज़ल्मी की टीम को दिया गया।
अंपायर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब एलेक्स व्हार्फ को दिया गया।