कार दूर्घटना के बाद ऋषभ पंत की पहली तस्वीर आई सामने, बैसाखी के सहारे चलते दिखे
Rishabh Pant Update: भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हॉस्पिटल से बाहर निकल कर चलते नजर आए. उन्होंने बैसाखी के सहारे चलने के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. कार दूर्घटना के बाद यह उनकी पहली फोटो है. इन फोटोज में उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर.’
पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद पंत ने पहली बार खुद के फोटो शेयर किए. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट अभी चल रहा है.
फैंस बोले- जल्दी वापसी करो Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 फोटो शेयर किए. इन फोटोज में पंत व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने दिखे. वह दोनों हाथों से बैसाखी पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं.
One step forward
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
पंत के फोटोज पोस्ट करते ही कई फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. कुछ ने उनके जल्द ही स्वस्थ होकर टीम इंडिया में वापसी करने की दुआ मांगी तो कुछ ने लिखा, ‘आप जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे.’
Rishabh Pant और उनके परिवार की कुछ खास अनदेखी तस्वीरें
6 सप्ताह से हॉस्पिटल में एडमिट थे
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का एक्सीडेंट हो गया था. वह अपनी कार से उत्तराखंड के रुड़की शहर जा रहे थे, जहां उनका परिवार रहता है, लेकिन रुड़की से पहले ही रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार में आग भी लग गई. इस दौरान पंत खुद ही कार से किसी तरह बाहर निकाले. हादसा देख जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो पंत ने उन्हें अपना परिचय भी दिया. फिर लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया.
देहरादून में कुछ समय इलाज कराने के बाद BCCI ने पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया. जहां BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ.
एक्सीडेंट के बाद 16 जनवरी को पंत ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने ठीक होने का मैसेज पोस्ट किया था. पंत ने हादसे के बाद खुद को हॉस्पिटल पहुंचाने वालों को धन्यवाद भी कहा था.