मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 82 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेहमान टीम को 170 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन पर ही सिमट गई.
तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने 18 रन पर 4 विकेट लेकर मेहमान टीम को तहस-नहस कर दिया. आवेश खान का तीसरा ओवर (साउथ अफ्रीका की पारी का 15वां ओवर) खासा सनसनीखेज रहा. इस ओवर में आवेश ने तीन विकेट हासिल किये और अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को येन्सन को अपने तीखे बाउंसर का स्वाद भी चखाया.
आवेश खान का तेज बाउंसर इतना घातक था कि मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा. कनकशन नियम के कारण फीजियो ने ग्राउंड पर आकर रूटीन चेकअप किया। करीब 10 मिनट तक मैच रुका रहा. अगली गेंद पर बाउंसर लगने से गुस्से में जेनसन ने शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गँवा दिया.
सके बाद आवेश ने केशव महाराज का विकेट निकालकर ओवर हैट्रिक पूरी की और साउथ अफ्रीका की चुनौती को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. आवेश ने इस ओवर में 3 विकेट लिए थे. जानेसन ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. आवेश ने 14वें ओवर में रासी वेन डर डुसैं, मार्को जानेसन और केशव महाराज को अपना शिकार बनाया.
#AveshKhan bouncer hits #MarcoJansen on helmet pic.twitter.com/ONC4zZee05
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) June 17, 2022
इससे पहले भारतीय गेंदबाज ने छठे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को पवेलियन भेजा था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। भारत की जीत के हीरो इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान रहे.