Home SPORTS CRICKET VIDEO:6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 19 बॉल पर कूटे 83 रन, की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

VIDEO:6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 19 बॉल पर कूटे 83 रन, की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

0
VIDEO:6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 19 बॉल पर कूटे 83 रन, की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

पांडिचेरी टी10 लीग में कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। युवा भारतीय बल्लेबाज कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ इतिहास रच दिया। टी10 क्रिकेट में यह उपलब्धि पहले भी हासिल की जा चुकी है, लेकिन पाण्डेय इस लिस्ट में शामिल होने वाले नवीन भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

नितेश ठाकुर (Nitesh Thakur) के खिलाफ कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने धुआंधार बल्लेबाजी की| कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने नितेश ठाकुर के एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ा दिए। कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने छक्के लगाने की शुरुआत मिडविकेट पर लगाए हुए शॉट से की थी|

इसके बाद कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने मैदान के चारों तरफ गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। उन्होंने जो आखिरी छक्का लगाया था वह पूरी तरह से बल्ले पर नहीं आया था, लेकिन इसके बावजूद गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई थी|

कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने खेली 19 गेंदों में खेली 83 रनों की पारी

रॉयल्स और पैट्रिएट्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 157/3 रन का स्कोर खड़ा किया था। ओपनर बल्लेबाज आर रघुपति ने 30 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली। पैट्रिएट्स के सामने बड़े स्कोर का दबाव था|

टीम ने पहले पांच ओवरों में ही तीन विकेट गंवा दिए। कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने टीम को संकट से बाहर निकला| कृष्णा पाण्डेय ने फिर धुंआधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। लगातार छह छक्के लगाने वाले कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने केवल 19 गेंदों में 83 रन बना दिए।

कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने अपनी पारी में 12 छक्के और दो चौके लगाये| कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) ने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। हालांकि, अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने के बाद वह आउट हो गए| कृष्णा पाण्डेय (Krishna Pandey) के आउट होते ही रॉयल्स ने चार रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here