राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. मैच तो राजस्थान के नाम रहा लेकिन मुकाबले के आखिरी ओवर में जमकर बवाल हुआ. अंपायर के एक फैसले से ऋषभ पंत इतना नाराज हो गए कि बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे. हालांकि इसका असर अंपायर पर नहीं हुआ. मैच खत्म होने के बाद भी पंत काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने अंपायर के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर के साथ भी बहस की.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे. दिल्ली की टीम किसी तरह मैच को आखिरी ओवर तक खींच लाई थी जहां उन्हें जीत के लिए 36 रन चाहिए थे. रोवमैन पॉवेल स्ट्राइक पर थे, उन्होंने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए जिससे दिल्ली के खेमे में उम्मीदें बची हुई थी. इसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ा लेकिन इस गेंद पर जमकर बवाल हुआ.
#RRvsDC
JOS THE BOSS hit 116 runs for RR but Delhi was still on the game 🔥 until Powell was on the strike but the real Googly was given by Nitin Menon not giving No Ball, later #RishabhPant started calling his players back to pavilion 👇DC fans chanted Cheater Cheater pic.twitter.com/e9g9MLbldG— Twinkle Agrawal (@Twinkle_Agrawl) April 23, 2022
आखिरी ओवर में जमकर हुआ हंगामा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मानना था कि गेंद कमर से बहुत ऊपर थी और अंपायर को इस गेंद को नो बॉल करार देना चाहिए था. हालांकि अंपायर ने ऐसा नहीं किया. रोवमैन ने जाकर अंपायर से बात की. इस बीच पंत डगआउट से निकलकर बाउंड्री के पास आ गए और नाराजगी जाहिर करने लगे. जब अंपायर नहीं माने तो उन्होंने बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा दिया. इसके बाद उन्होंने टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे को मैदान पर जाकर अंपायर से बात करने को कहा. आमरे मैदान पर गए लेकिन अंपायर ने उन्हें भी वापस जाने को कहा. इसके बाद गुस्से से भन्नाए पंत सबसे पीछे जाकर बैठ गए. हंगामे के बाद दिल्ली को जीत के लिए तीन गेंदों पर तीन छक्के चाहिए थे. लेकिन अगली दो गेंदों पर केवल तीन रन आए और आखिरी गेंद पर रोवमैन कैच आउट हो गए. ऐसा ही बवाल साल 2019 में भी देखने को मिला था जब अंपायर के फैसले से नाराज धोनी डगआउट से निकल मैदान पर आ गए थे. उन्होंने अंपायर से जमकर बहस की थी और उन्हें फैसला बदलने को कहा था.