VIDEO:पोलार्ड-मॉर्गन के छक्कों से दहला इंग्लैंड, बटलर की टीम का बनाया बटरफ्लाई, पॉइंट टेबल में मचाया तहलका
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के छठे मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 52 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।
जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 98 गेंद पर सिर्फ 108 रन बनाकर सिमट गई। जॉर्डन थॉम्पसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लंदन स्प्रिट जीत के साथ पॉइंट टेबल में नम्बर 1 के स्थान पर आ गयी है।
मॉर्गन ने जीता टॉस
लंदन स्प्रिट के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 9 रन के स्कोर पर ही एडम रॉसिंग्टन के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद पर 21 रनों की तेज पारी खेली। जैक क्रॉली ने 34 गेंद पर 41 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर में कप्तान इयोन मोर्गन और किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन योगदान दिया। मोर्गन ने 26 गेंद पर 3 छक्के जड़कर 37 और किरोन पोलार्ड ने 11 गेंद पर 4 छक्के जड़कर नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के जड़े। यही वजह रही कि टीम 160 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
टार्गेट का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को जल्द ही एक तगड़ा झटका लग गया। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।
फिल साल्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका। साल्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल पूरी तरह से फ्लॉप रहे और केवल 5 ही रन बना सके।
🧨 @KieronPollard55
🤿 @masoncrane32
🎯 Liam DawsonBut which is your @Tyrrells Play of the Day? Get those votes in… 🗳#TheHundred
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2022
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पूरी टीम 98 गेंद पर 108 रन बनाकर ही सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लंदन स्प्रिट की तरफ से जॉर्डन थॉम्पसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।