इंग्लैंड में भी नहीं रुकी शाहीन अफरीदी की रफ़्तार, WWW लेकर मचाई तबाही, 5वीं बार उखाड़ा लाबुशेन का विकेट
इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1-2 (County Championship Division One and Two) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पाकिस्तानी सीमर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) मिडिलसेक्स के लिए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ चार दिनी मुकाबला खेल रहे हैं.
शाहीन अफरीदी ने काउंटी में भी अपना जलवा बरक़रार रखा है. मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) हैट्रिक से चूक गए. अफरीदी ने दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हो चुके मारनस लबुशेन को एक बेहद ही खतरनाक गेंद फेंकी. शाहीन ने पहले लाबुशेन को और फिर अगली गेंद पर अगले बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट को विकेटकीपर व्हाइट के हाथों लपकवाया.
हालाँकि शाहीन अफरीदी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. किरन कार्लसन ने अफरीदी को हैट्रिक से वंचित कर दिया. हालांकि, वह भी तीन गेंद खेलकर ही आउट हो गए. मैच में अफरीदी ने 3 विकेट हासिल किये.
Shaheen 🆚 Labuschagne
In TESTBalls 195
Runs 85
Out 5 times
Avg 17#ShaheenShahAfridi #Cricket pic.twitter.com/KUdT3TCyOB— CricMady (@CricMady) April 21, 2022
Hasan Ali goes BANG BANG 💥
Brilliant bowling from the Pakistan paceman today 👏#LVCountyChamp #HasanAli pic.twitter.com/pgAd1IJanu
— CricWick (@CricWick) April 21, 2022
वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ग्लूस्टरशायर को 252 रन पर आउट कर मेजबान टीम के लिए छह विकेट लिए.
मार्कस हैरिस, क्रिस डेंट और रयान हिगिंस सभी ने टीम के लिए अर्धशतक बनाए, वहीं लंकाशायर ने 1 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. जॉर्ज बाल्डरसन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं नॉर्थम्प्टन में पहले दिन 12 विकेट गिरे.
Shaheen Missed A hatrick In his first game
bowled Labuschagne again 😍#ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/U8cJF2oRb5— 💙MOHSIN LQ💚 (@MohsinAbbasi45) April 21, 2022
यॉर्कशायर को 296 रन पर आउट कर दिया गया. जिसमें हैरी ब्रुक ने 84 रन बनाए और डेविड मालन और जॉर्डन थॉम्पसन ने अर्धशतक दर्ज किया.