IPL में दहाड़े गब्बर धवन, 88* रन ठोक उड़ाए 6 रिकॉर्ड, रोहित-कोहली व गेल को पछाड़ा, इरफ़ान पठान ने की तारीफ
आईपीएल 2022 में आज 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. CSK के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए.
पंजाब की तरफ से शिखर धवन 59 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं भानुका राजपक्षा ने 32 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. लिविंगस्टोन ने बभी तूफानी पारी खेली. चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. शिखर धवन ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक पूरा किया. 88 रन की पारी खेल धवन ने कई रिकॉर्ड बनाये. आइये देखें-
Congratulations Shera on scoring 6000 ipl runs @SDhawan25 A Great team man ✅ IPL legend ✅
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 25, 2022
१- शिखर धवन ने आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले बल्लेबाज बने.
२- शिखर धवन ने आईपीएल में छह हजार रन पुरे किये.
३- शिखर धवन ने टी 20 में नौ हजार रन के आंकड़े को पार किया.
४- शिखर धवन (बनाम चेन्नई) आईपीएल में किसी एक टीम के विरुद्ध रोहित को पीछे छोड़ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
200 IPL matches ✅
6000 IPL runs ✅
9000 T20 runs ✅A match of milestones for Shikhar Dhawan 🙌https://t.co/gCrbpGhfcU | #IPL2022 pic.twitter.com/Adxqsj6N9V
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 25, 2022
५- शिखर धवन ने आईपीएल में 46वां अर्द्धशतक जबकि CSK के विरुद्ध आठवाँ अर्द्धशतक बनाया.
६- कोहली, गेल, डीविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए शिखर धवन (5 बार) आईपीएल में 80-90 के बीच सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.