DC-MI:मैच में दिखी सारा तेंदुलकर से भी खुबसूरत हसीना, क्रिकेटर से है संबंध, रोहित ने सारा का दिल…
मुंबई इंडियंस की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस और ऋतिक शौकीन को टीम में शामिल किया.
मैच को देखने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंचीं, लेकिन रोहित के फैसले के कारण उनकी एक आस पूरी नहीं हुई. कप्तान रोहित ने सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल नहीं किया. पिछले दो दिनों से अर्जुन नेट्स पर लगातार पसीना बहा रहे थे.
सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो लगाई. सारा को इस बात की उम्मीद थी कि उनका भाई इस आखिरी मैच में खेलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं मैच देखने ऋषभ पंत क गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी भी पहुंची. ईशा ने अपनी खूबसूरती से फैंस का मन मोह लिया.
मैच का हाल
Ishan Kishan’s girlfriend is in the stands tonight#IPL2022 pic.twitter.com/0eSQOrq6sW
— India Fantasy (@india_fantasy) May 21, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने दिल्ली के 160 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से टिम डेविड ने मैच जिताऊ पारी खेली. टिम डेविड ने 11 गेंदों में 34 रन बनाए. मुंबई की जीत के साथ ही दिल्ली का सफर भी समाप्त हो गया. वहीं बैंगलोर की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है.