IPL

धोनी के कप्तान बनते ही बदली CSK की किस्मत, प्वाइंट टेबल में रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग

आईपीएल 2022 के 46वें मैच में सनइराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने उतरे क्योंकि उन्होंने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही टीम की कमान रविंद्र जडेजा के हाथों में दे दी थी।

जडेजा की कप्तानी में सीएसके के 8 में 6 मैच हारने के बाद धोनी ने अब फिर से चेन्नई की कमान अपने हाथों में ले ली है। धोनी के दोबारा से कप्तान बनते ही चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी पर लौट आई है। हालांकि जीत के बाद भी चेन्नई को आईपीएल 2022 अंकतालिका में कुछ खास फायदा नहीं हुआ है और टीम की पॉजिशन में अभी भी यथास्थिति बनी हुई है।

चेन्नई की 9 मैचों में यह तीसरी जीत थी। टीम के अब छह अंक हो गए हैं, लेकिन तालिका में वह अभी भी नौवें नंबर पर विराजमान है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का हाल तो इससे भी ज्यादा बुरा है। लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई को नौवें मैच में जाकर इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई। लेकिन दो अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

IPL 2022 Latest Points Table
टीममैचजीतेहारेटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रनरेट
गुजरात टाइटंस98100160.377
लखनऊ सुपर जायंट्स107300140.397
राजस्थान रॉयल्स96300120.450
सनराइजर्स हैदराबाद95400100.471
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10550010-0.558
दिल्ली कैपिटल्स9450080.587
पंजाब किंग्स945008-0.470
कोलकाता नाइट राइडर्स936006-0.006
चेन्नई सुपरकिंग्स936006-0.407
मुंबई इंडियंस918002-0.836

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *