90 करोड़ उड़ाने के बाद भी नीता अंबानी को मिली मायूसी, अपनों ने ही डुबोई मुंबई टीम की नैया, रोहित पर भड़के फैन्स
मुंबई की टीम को आईपीएल में एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. मुंबई टीम की आईपीएल के इस सीजन में लगातार सातवीं हार मिली. मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे.
कैप्टन कूल धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.धोनी ने इस मैच में 13 गेंद में 28 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. मैच में मुकेश चौधरी ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई. मुकेश चौधेरी ने इस मैच में तीन ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट लिए.
हार के बाद कप्तान रोहित को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कप्तान कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग भी की जा रही है. आईपीएल से पहले नीलामी में नीता अंबानी ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की जमकर बारिश की थी.
And we are thinking of winning this T20 WC under his captaincy. #RohitSharma #captaincy #BCCI pic.twitter.com/E76DTKVXlt
— Siddak (@SiddakSingh2) April 21, 2022
रिटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरन पोलार्ड (6 करोड़). वहीं नीलामी में खरीदें गये खिलाडी कुछ इस प्रकार हैं-
डेवॉल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), बसिल थंपी (30 लाख), जयदेव उनादकट (75 लाख), मयंक मार्कंडेय (65 लाख), संजय यादव (50 लाख), तिलक वर्मा (1.70 करोड़), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़), टायमल मिल्स (1.50 करोड़), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), रिले मेडरिथ (1 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख).