IPL

17911 करोड़ की टीमें, 900 करोड़ के खिलाड़ी, 105 करोड़ के ईनाम, पाकिस्तान लीग IPL के सामने हुई बौनी साबित

गुजरात ने फाइनल में राजस्थान को शिकस्त देकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया. राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को सात विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्ज़ा कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सिर्फ 130/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

मैच में अमित शाह, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह की मौजूदी ने चार चांद लगा दिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 22 रनों की बढ़िया पारी खेली हालांकि चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर वह आउट हो गए.

नौवें ओवर में संजू सैमसन भी 11 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर 60 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. देवदत्त पडीक्कल ने 10 गेंदों में 2 रनों की बेहद खराब पारी खेली और 12वें ओवर में 79 के स्कोर पर आउट हो गए. रनमशीन जोस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 79 के ही स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन दिखाय.

15वें ओवर में 94 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (11) और 16वें ओवर में 98 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (6) भी आउट हो गए. 17वें ओवर में रॉयल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 112 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट (11) आउट हो गये. रियान पराग (15 गेंद 15) और ओबेड मैकॉय (8) ने टीम को 130 तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 130 के स्कोर पर मैकॉय रन आउट हो गए. इसके बाद पराग भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए.

गुजरात की तरफ से हार्दिक के अलावा आर साई किशोर ने दो और यश दयाल, राशिद खान एवं मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अर्जित किया. लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 23 के स्कोर तक दो विकेट गिर गये. ऋद्धिमान साहा 5 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/imMdhawan/status/1530981198251855878

यहाँ से शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या (30 गेंद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. 14वें ओवर में 86 के स्कोर पर हार्दिक आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल (43 गेंद 45*) ने डेविड मिलर (19 गेंद 32*) के साथ मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते खिताबी जीत दिला दी.

BCCI ने आईपीएल में पानी की तरह बहाया पैसा

Mumbai Indians- 839
Chennai Super Kings- 683
Royal Challengers Bangalore- 837
Delhi Capitals- 630
Sunrisers Hyderabad- 596
Rajasthan Royals- 503
Punjab Kings- 570
Kolkata Knight Riders- 563
Lucknow- 7090
Ahmedabad- 5600

आईपीएल की सभी दस टीमों की कीमत 17911 करोड़ रूपये हैं. वहीं हर टीम ने लगभग 90 करोड़ रूपये के खिलाड़ी खरीदें. आईपीएल के दौरान तकरीबन 60 करोड़ रूपये के ईनाम खिलाडियों को दिए गये. विजेता टीम को 20 करोड़ की धनराशि जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़ रूपये दिए गये. दुनिया की अन्य किसी भी लीग में इतना पैसा खर्च नहीं होता है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली टीम को 8 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से ज्यादा प्राइज मनी तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में दी जाती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.34 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती है और पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.73 करोड़ रुपये ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *