टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने कब्जाई नंबर 1 की कुर्सी, देखें पाकिस्तान का स्थान
टेस्ट में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.पिछले कुछ समय में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. नतीजा ये है कि भारत की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत खत्म होती नजर आ रही है. पिछले पांच साल से भारत सालान टेस्ट लिस्ट में पहले स्थान पर था.
हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को पछाड़ते हुए ताजा सालाना टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बुधवार को आईसीसी ने सालाना ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमें ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया के इस समय 128 अंक हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है भारत 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. आपको बता दें इस रैंकिंग में मई 2019 से लेकर मई 2021 तक पूरी हो चुकी टेस्ट सीरीज के 50 प्रतिशत अंक शामिल किए गये हैं.
सालाना टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम कायम हैं. वहीं चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम का नंबर आता है. लिस्ट में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान का नाम आता है. सालाना टेस्ट लिस्ट में पाकिस्तान के 93 अंक हैं.
Australia hold onto a solid lead as annual update to @MRFWorldwide ICC Men’s Test Team Rankings is announced 📈
More 👇https://t.co/KDEMiJUIrn
— ICC (@ICC) May 4, 2022
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में हराया था. वही टीम इंडिया (भारत) को हाल ही में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा था.