मोहसिन खान की गेंदों ने उगली आग, आखिरी 2 बॉल पर 3 रन नहीं बना सकी KKR, रिंकू-नरेन के 7 छक्के गये बेकार
आईपीएल 2022 के अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से मात दी. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी चुनी.
LSG ने 20 ओवर में 210/0 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में केकेआर ने 20 ओवर में 208/8 का स्कोर बनाया. क्विंटन डी कॉक ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था. हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी.
आखिरी 2 गेंदों पर KKR की टीम तीन रन बनाने में नाकामयाब रही. रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 और सुनील नारेन ने 7 गेंदों में 21 रनों की धुआंधार पारी खेली. दोनों ने मिलकर कुल 7 छक्के जड़े. वहीं आंद्रे रसेल (11 गेंद 5) बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए.
Mohsin Khan is the hero for Lucknow:
First over – 0,0,0,W,4,0
Second over – 0,1,0,W,WD,0,0
Third over – 0,1,0,0,1,0
Fourth over – 1,4,1,W,0,6Wickets of Russell, Venky Iyer and Tomar when the run-rate in match has been over 10. pic.twitter.com/yRlePQF3vK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2022
नितीश राणा ने 22 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. श्रेयस ने 29 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने तीन-तीन विकेट लिए.
मोहसिन खान ने शुरुआत में ही दो झटके देकर KKR को बैकफुट पर धकेल दिया था. लखनऊ की तरफ से कॉक ने 70 गेंदों में 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राहुल ने 51 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये.