डीकॉक ने 20 गेंदों पर ठोके 100 रन, LSG ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, IPL में पहली बार हुआ ये अजूबा
आईपीएल 2022 का 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बिना विकेट खोए 210 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान राहुल ने अर्धशतक बनाया.
डीकॉक ने दिखाया दम
डीकॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 10 चौके और 10 छक्के लगाए. अगर बाउ़ड्री रन ही जोड़े तो केवल 20 गेंदों पर 10 रन बना डाले. दूसरी तरफ राहुल ने 51 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
Quinton de Kock:
First 59 balls: 101 runs
Next 11 balls: 39 runsFinishing in style 💥💥#IPL2022 #Qdk #LSGvsKKR pic.twitter.com/iAPC3jXNsy
— Wisden India (@WisdenIndia) May 18, 2022
टूटे कई रिकॉर्ड
1- डीकॉक ने इस सीजन की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली. इसके साथ ही यह आईपीएल की तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत इनिंग्स है. इससे पहले क्रिस गेल (175* ) और मैकुलम (158*) के नाम है.
2- डीकॉक और राहुल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 210 रन जोड़े. यह आईपीएल की तीसरे बड़ी पार्टनशिप का रिकॉर्ड है. इससे पहले कोहली-डीविलियर्स (229 और 215) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
3- आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट खोए पूरे 20 ओवर खेले हैं. साथ ही 200 से अधिक का स्कोर भी बनाया.