CRICKET

हार के बाद सूर्यकुमार पर हुई पैसों की बारिश, डेविड मिलर-गिल हुए मालामाल, अफगानी गेंदबाज की पलटी किस्मत

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 35th Match: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है। इसके साथ ही गुजरात इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

लीग के 35वें मुकाबले में गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 56, डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन की पारी खेली थी। अंत में राहुल तेवतिया ने पांच गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 207 रन तक पहुंचाया था। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट लिए थे। वहीं, ग्रीन को छोड़ बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला था।

208 रन का पीछा करते हुए मुंबई की टीम नौ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 40 रन नेहल वधेरा ने बनाए। ग्रीन ने 33 और सूर्यकुमार ने 23 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट लिए। राशिद खान और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला।

Player Of The Match: अभिनव मनोहर, Abhinav Manohar (GT)
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: डेविड मिलर, David Miller (GT) Strike rater: 209.09
Herbalife Active Catch Of The Match: सूर्यकुमार यादव, Suryakumar Yadav (MI)

Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: अभिनव मनोहर, Abhinav Manohar, 87 metres
RuPay On-The-Go 4s: शुभमन गिल, Shubman Gill (GT), 7 fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: नूर अहमद, Noor Ahmad (GT), 23 MVA points

Dream11 Gamechanger Of The Match: नूर अहमद, Noor Ahmad, 99 fantasy points

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *