स्रुर्यकुमार के छक्के-चौकों से दहली आंध्रप्रदेश की सरजमी, पुजारा ने ठोका शतक, सरफराज-पृथ्वी ने कटाई नाक
West Zone vs Central Zone, 1st Semi-Final: 5 जुलाई से सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के मध्य सेमीफाइनल मैच का आगाज हो गया. मैच में सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने शिवम मावी के नेतृत्व में बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) सेमीफाइनल के पहले दिन वेस्ट जोन के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ी पारियां खेलने से रोक दिया. पहले दिन सेंट्रल जोन स्टंप तक वेस्ट जोन को आठ विकेट पर 216 रन ही बनाने दिए. मैच के दूसरे दिन वेस्ट जोन की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 220 रन ही बना सकी.
दूसरी पारी में सूर्या ने मचाया धमाल
दूसरी पारी में पुजारा और सूर्य ने कमाल की बल्लेबाजी की. हालांकि पहली पारी की गलती से पृथ्वी शॉ ने तो कोई सीख नहीं ली और एक बार फिर वो सस्ते में चलते बने. सलामी बल्लेबाज शॉ को यश ठाकुर ने 25 रन पर बोल्ड कर दिया. कप्तान प्रियांक पांचाल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन पर चलते बने. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. सूर्या और पुजारा दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच इस दौरान अच्छी साझेदारी भी हुई. इस बीच पुजारा ने 103 गेंद पर 50 और सूर्यकुमार ने 58 गेंद पर 52 रन ठोके. पुजारा ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. जबकि सूर्य ने 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया.
रिंकू सिंह ने बचाई टीम की लाज
जवाब में खेलने उतरी Central Zone की टीम औंधें मुंह धराशायी हो गयी. Central Zone का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज विकेक ने 2 रन, हिमांशु ने 4 रन बनाये. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ध्रुव जुरेल ने 55 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाये.
Arzan Nagwaswalla ने तोड़ी वेस्ट जोन की कमर
इसके बाद अमनदीप खरे सिर्फ 4 रन बना सके. 5वें नंबर पर उतरे रिंकू सिंह ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाये. उपेन्द्र यादव 5 रन, सारांश जैन 3 रन, सौरभ 13 रन, शिवम मावी 1 रन, आवेश खान 0 रन और यश ठाकुर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla ने सबसे अधिक 5 विकेट, सेठ ने 3 विकेट और चिंतन गाजा ने 2 विकेट चटकाए.