सौरव गांगुली: घर से भागकर की शादी, दो बार बने दूल्हा, शर्टलेस हो अंग्रेजों को चिढ़ाया, बड़े भाई भी रहे क्रिकेटर
टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में पैदा हुए Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे मैच खेले.क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर गांगुली 51 साल के हो गए हैं. Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) की क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. सौरव की लव स्टोरी भी बेहद रोमांचक रही है.
Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) की पर्सनल लाइफ
सौरव और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे और अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. हालांकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. स्कूल के दिनों में ही इन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हो गई थी. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने के बाद 1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले सौरव ने डोना को प्रपोज कर दिया था.
Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) ने भागकर की शादी!
टूर से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया. तीनों रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा. भागकर शादी करने वाले दोनों की दोबारा शादी की गयी.
Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) की दोबारा हुई शादी
इसके बाद 21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना की दोबारा शादी हुई. इस बार पूरे रीति-रिवाज के साथ ये शादी हुई, जिसमें सारे रस्मों-रिवाज निभाए गए. सौरव और डोना की बेटी सना गांगुली का जन्म नवंबर, 2001 में हुआ. हालाँकि सौरव के शादी के बाद कई अफेयर की अफवाह भी उड़ी.
बड़े भाई भी रहे क्रिकेटर
गांगुली के बड़े भाई का नाम स्नेहाशिष गांगुली है. जो करीब 10 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे और फिलहाल फैमिली बिजनेस संभालते हैं. इसके बाद 12 अगस्त, 1996 को इस कपल ने गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली.
सना गांगुली (Sana Ganguly) की पर्सनल डिटेल्स
सना गांगुली (Sana Ganguly) ने अपनी स्कूली पढ़ाई La Martiniere for Girls और Loreto House School से की है. सना ने उच्च शिक्षा लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University London) का रुख किया.
सना गांगुली (Sana Ganguly) हैं एक डांसर
सना गांगुली (Sana Ganguly) अपनी मां डोना गांगुली (Dona Ganguly) की तरह ओडिसी (Odissi) डांसर. उन्होंने पहला स्टेज परफॉरमेंस 7 साल की उम्र में किया था. सना गांगुली (Sana Ganguly) का जन्म 3 नवंबर 2001 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था.
सना गांगुली (Sana Ganguly) विवाद
२२ साल की सना फिलहाल अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. सना गांगुली (Sana Ganguly) दिसंबर 2019 में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया था.
सना गांगुली (Sana Ganguly) की पसंद
सना गांगुली (Sana Ganguly) को शॉपिंग (Shopping), स्विमिंग (Swimming) और ट्रैवलिंग (Travelling) काफी पसंद है. लंदन (London) उनकी सबसे पसंदीदा जगह है.
सौरव गांगुली के रिकॉर्ड
सौरव गांगुली ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे लंबी पारी खेली है। उन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। साथ गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। गांगुली का एवरेज आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में 85.66 का है। सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। उनका ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है।