टी20 विश्वकप से लिए कांउट डाउन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस मेगा टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा कई टीमों ने अपनी नई जर्सी का अनावरण भी कर दिया है. इसमें टीम इंडिया भी शामिल है. इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की नई जर्सी की कुछ तस्वीरों सामने आई हैं. इसे लेकर फैंस द्वारा काफी मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत अन्य कुछ प्लेयर्स की नई टी-शर्ट में तस्वीर वायरल है. जिसका फैन्स मज़ाक भी उड़ा रहे हैं, हालांकि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है, बल्कि यह लीक हुई तस्वीरें हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर फैन्स ने रिएक्ट किया कि यह तो तरबूज़े का डिजाइन है और उसी के हिसाब से वर्ल्डकप की जर्सी भी बना दी है. नई ड्रेस पहने हुए बाबर आजम की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Same energy #Pakistan #new #kit pic.twitter.com/qnBm4Jth2w
— 𝗥𝗮𝗳𝗮𝘆 👑 (@Rafay_ali32) September 18, 2022
आपको बता दें कि भारत ने भी रविवार को ही अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत अन्य स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हुई है जो इस बार स्काई ब्लू कलर की है. भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्डकप में अपने मिशन का आगाज़ एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर से ही करेंगे.





