मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, भारत को मिला नया कप्तान, आवेश-उमरान का टूटा सुंदर सपना
विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टीम में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गयी है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया घोषित कर दी गयी है.
ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका टीम इंडिया का दौरा करेंगी. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम से सीरीज होनी है. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज के लिए भारतीय टीम में शमी की वापसी हुई है. वहीं अफ्रीका दौरे के लिए धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं आवेश और उमरान को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गयी है.
वहीं शमी और चाहर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय में रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. भुवी और हार्दिक को खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया हैं. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 20 सितम्बर को होना है.
ऑस्ट्रेलिया T20Is के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।