भारतीय गेंदबाज ने अबू धाबी में मचाया धमाल, 666..मोईन की तूफानी पारी की जमींदोज, टी 10 में मैथ्यूज ने ली हैट्रिक
T10 League 2023: अबुधाबी में टी10 लीग (T10 League 2023) के नए सीजन का आगाज हो गया है| टी 10 लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये दूसरे मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 9 रन से हरा दिया।
Northern Warriors vs Morrisville Samp Army, 2nd Match
दूसरे मुकाबले (Northern Warriors vs Morrisville Samp Army, 2nd Match) की अगर बात करें तो नॉर्दन वारियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 गेंद पर 3 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 36 रनों की पारी खेली। मोरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से कैस अहमद ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इस टार्गेट के जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी की टीम पुरे 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से कप्तान मोईन अली ने 23 गेंद पर 2 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 37 रनों की पारी खेली| मोईन अली अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एंजेलो मैथ्यूज ने नॉर्दन वारियर्स की तरफ से हैट्रिक विकेट लिए। वहीं अभिमन्यु मिथुन ने भी सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने।