CRICKET

बाबर आज़म शतक से चूके, 304 रन पर आउट हुई पाक टीम, डेब्यू मैच में रेहान ने तोड़ा 73 साल का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 79 ओवर में 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आज़म और आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेली.

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्‍लैंड ने 3 ओवर में एक विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 4* और ओली पोप 3* रन बनाकर खेल रहे हैं. अबरार अहमद ने एक विकेट हासिल किया.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. ओपनर अब्‍दुल्‍लाह शफीक (8) और शान मसूद 30 रन बनाकर आउट हुए. अजहर अली (45) अपने विदाई टेस्‍ट में बड़ी पारी खेलने से चूके, लेकिन कप्‍तान बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े.

बाबर आज़म शतक बनाने से चूक गए वह 123 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा सउद शकील 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हे डेब्‍यूटेंट रेहान अहमद की गेंद पर पोप ने कैच आउट किया.

फहीम अशरफ (4) नौमान अली (20) रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आगा सलमान ने 56 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया.

इंग्‍लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए. रेहान अहमद को दो विकेट मिले. जो रूट, मार्क वुड और ओली रोबिंसन को एक-एक सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *