CRICKET

बटलर-रूट ने बचाई इंग्लैंड की लाज, हेनरी ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर, आदिल रशीद-वुड की कमाल की बल्लेबाजी

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज आज हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ICC Cricket World Cup 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। England vs New Zealand, 1st Match में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया है। मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। रूट के के अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की तरफ से 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका।

इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने दो छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आखिर में आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच (England vs New Zealand, 1st Match) में खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड के तेज और स्पिन आक्रमण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। किवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो विकेट हाथ लगे। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *