नेपाली गेंदबाज ने रचा इतिहास, 18 मैच खेलकर बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया में नम्बर एक
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. संदीप टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल साल 2022 में संदीप लामिछाने ने अबतक 18 मैच खेलकर 38 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. ऐसा कर संदीप ने वानिंदु हसरंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने साल 2021 में कुल 36 विकेट लेने में सफल रहे थे.
इस मामले में तीसरे नंबर पर तबरेज शम्मी हैं जिनके नाम एक कैलेंडर ईयर में कुल 36 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. शम्सी ने 2021 में 36 विकेट लिए थे. बता दें कि इस समय नेपाल की टीम केन्या के दौरे पर हैं. केन्या के दौरे पर नेपाल ने 5 टी-20 मैच खेले.
5 टी-20 मैचों की सीरीज को नेपाल ने 3-2 से जीतने में सफलता हासिल की, टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नेपाली स्पिनर संदीप ने 2 विकेट हासिल की. आखिरी टी-20 मैच को नेपाल ने 31 रन से जीतने में सफलता हासिल की है.
नेपाल के स्पिनर संदीप के टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो इस स्पिनर ने अबतक 44 मैच खेलते हुए कुल 85 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में उनके नाम 69 विकेट दर्ज है. इसके अलावा ओवरऑल 136 टी-20 मैच खेलकर संदीप ने अबतक 193 विकेट चटका लिए हैं.
टी20 एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
38 (18 मैच) संदीप लामिछाने, नेपाल 2022
36 (20) पी डीसिल्वा, श्रीलंका 2021
36 (22) तबरेज शम्सी, साउथ अफ्रीका 2021
35 (22) दिनेश नकरानी, यूएई 2021
31 (19) एंड्यू टाई, ऑस्ट्रेलिया 2018