CRICKET

नीदरलैंड पर निकला इंग्लैंड का गुस्सा, 4 टीमों का कटा पत्ता, स्टोक्स ने ठोका शतक, चकनाचूर 48 साल का रिकॉर्ड

ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 40वें मैच (England vs Netherlands, 40th Match) में नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की है। वर्ल्डकप 2023 में इंग्लिश टीम लगातार छह हार के बाद मुकाबला जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जीत से अब कुल चार टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। बचे एक स्थान के लिए अब रेस में सिर्फ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के मध्य टक्कर है।

England vs Netherlands, 40th Match

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 37.2 ओवर में महज 179 रन बनाकर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 87 और आखिर में क्रिस वोक्स ने 51 रन का योगदान दिया।

नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में बास डी लीड ने सबसे अधिक 3 और आर्यन दत्ता व वान बीक ने 2-2 विकेट अर्जित किये। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई। अंत में नीदरलैंड की टीम महज 179 रन बनाकर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली व आदिल रशीद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं डेविड विली को भी दो विकेट हासिल हुए। इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्डकप 2023 सेमीफाइनल की रेस में तो फिलहाल नहीं है लेकिन इस जीत से उसकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें फिर से ताजा हो गई हैं। पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम ने सीधे 10वें से सातवें स्थान पर छलांग लगा दी है।

Most wickets for England in WCs
30 – Chris Woakes*
30 – Ian Botham
29 – Phil Defreitas
27 – James Anderson
24 – Adil Rashid
24 – Mark Wood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *