तमीम इकबाल-हसन की आंधी में उड़ा विंडीज, सीरीज जीत की हैट्रिक से BNG ने रचा इतिहास, टूटा 36 साल का मिथक
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (West Indies vs Bangladesh, 2nd ODI) के बीच जारी दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को रौंदकर लगातार तीसरी सीरीज जीती. बांग्लादेश ने इससे पहले अफगानिस्तान और अफ्रीका की वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी.
सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 108 रन पर समेटकर कमाल कर दिया है. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने 29 रन देकर चार विकेट निकालकर इतिहास रच दिया. आपको बता दें सीरीज के पहले मैच में भी वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 41 ओवरों में 149 रन ही बनाए थे जिसे बाद में बांग्लादेश ने 31 ओवरों में ही हासिल कर लिया था.
वहीँ सीरीज के दूसरे मैच में मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच की बात करें तो 11 वें ओवर में 27 रन के शुरुआती स्टैंड के बाद मोसादेक हुसैन की स्पिन द्वारा काइल मेयर्स को आउट करने से स्लाइड शुरू हो गई, जिसने 31 वें ओवर में मेजबान टीम को नौ विकेट पर 86 रन पर आउट कर दिया था.
ऑलराउंडर कीमो पॉल के नाबाद 25 रन और गुयाना के गुडाकेश मोती के साथ 22 रन ने आखिरी विकेट की साझेदारी ने कम से कम वेस्टइंडीज को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को केवल 108 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया था.
कैरेबियन टीम केवल 35 ओवर की ही बल्लेबाजी कर पाई. स्पिनर मेहंदी हसन ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए. वही नासुम अहमद को भी तीन विकेट हासिल किये. नासुम ने अपने 10 ओवरों में केवल 19 रन ही खर्च किए और इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर डाले.
Biggest men's ODI win by Bangladesh outside home (by balls remaining):
176 – v WI at Providence, 2022
141 – v SA at Centurion, 2022
138 – v KEN at Nairobi, 2006The top-2 have both come in this year.#WIvBAN
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 14, 2022
स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए कप्तान तमीम ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 50 रनों की पारी खेली. दुसरे सलामी लिटन दास ने भी 27 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. मेहमान टीम बांग्लादेश ने आसान लक्ष्य को केवल 20.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने अपने 36 साल के वनडे इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की.