टूटे दिल तो निकले आंसू… वर्ल्डकप हारने के बाद भावुक हुई टीम इंडिया, नम आंखे से छोड़ा मैदान, VIDEO
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीत लिया है. टीम इंडिया की आईसीसी नॉकआउट में पिछले 10 सालों में यह आठवीं हार रही है. इसी साल भारतीय टीम लगातार दूसरा आईसीसी नॉकआउट मुकाबला हर गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का यह 10वां आईसीसी टाइटल था. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश दिखे और मैदान से जाते वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाए.
Dear Champion Captain Rohit Sharma please don't cry Man 😟#INDvsAUS | #RohitSharma𓃵https://t.co/37sIVLtkGI
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) November 19, 2023
भावुक हुए इंडिया प्लेयर
रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी हार के बाद काफी भावुक नजर आए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह समेत तमाम खिलाड़ी भावुक नजर आए. वह मैदान से जाते वक्त सभी से नम आंखों के साथ मिले और मैदान से जाते वक्त उनके आंसू नहीं रुके. वह चेहरा झुकाकर मैदान से बाहर चले गए और अपने इमोशन्स नहीं रोक पाए. उनके आंसू के साथ मैदान से बाहर जाने का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 6 विकेट से मात दी.
https://twitter.com/dramaxcams/status/1726268344574284267
https://twitter.com/100rabhsingh781/status/1726269225227211032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726269225227211032%7Ctwgr%5E7a77d327379ed9ce5525864fe2f5d14a57dd4841%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fworld-cup-2023-rohit-sharma-crying-after-loss-in-final-ind-vs-aus-viral-video-photos%2F448900%2F
He Is Literally Crying Inside 😭😭#INDvsAUS pic.twitter.com/1zPxgYgFA5
— …. (@ItzRCCult) November 19, 2023
मैच का हाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई. 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले.