टी 20 में रनों की बारिश, युवराज के चेले ने ठोका तूफानी शतक, उड़े 22 छक्के बने 275 रन, रिकी भुई का शतक बेकार
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में दुसरे दिन कई अहम मुकाबले खेले गये। Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में दूसरे दिन कई शतक लगे| अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और विष्णु विनोद के शतक ज्यादा सुर्खियों में रहे। वहीं, आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-
आंध्रा vs पंजाब
आन्ध्र बनाम पंजाब मुकाबला रांची में खेला गया| मैच (Andhra vs Punjab, Group C) में पहले खेलते हुए पंजाब ने अभिषेक शर्मा के 51 गेंदों में 9 चौके और 09 छक्कों की मदद से 112 और अनमोलप्रीत सिंह की 26 गेंदों में 87 (06 चौके, 09 छक्के) रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 275/6 का स्कोर खड़ा किया| इसके साथ ही पंजाब ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। जवाब में आंध्रा रिकी भुई के शतक के बावजूद 170/7 का ही स्कोर बना पाई। हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप को एक भी विकेट नहीं मिला।
अरुणाचल प्रदेश vs रेलवे
मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246/5 रन का स्कोर खड़ा किया । रेलवे की टीम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली| वहीँ आशुतोष ने 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया| अब से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (12 गेंद) के नाम था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने 18.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये और 127 रनों से रेलवे ने जीत दर्ज की।