CRICKET

चैपमैन के तूफानी शतक में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 100वां टी 20 जीत रचा इतिहास, टूटा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

Pakistan vs New Zealand, 5th T20I: रावलपिंडी (Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi) में खेले गए पांचवें टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी| सीरीज के आखिरी टी 20 मैच में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त की। मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 193/5 का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में न्यूजीलैंड ने चार गेंद शेष रहते 194/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। नाबाद शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उन्हें (Mark Chapman) प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया।

Pakistan vs New Zealand, 5th T20I

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 51 रन की साझेदारी की। कप्तान बाबर की पारी धीमी रही और उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया।

मोहम्मद हारिस को खाता भी खोलने का नहीं मौका मिला और ब्लेयर टिकनर ने पहली ही गेंद पर चलता किया। सैम अयूब भी अपना खाता नहीं खोल पाए और पाकिस्तान को 52 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से रिज़वान को इफ्तिखार अहमद का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 71 रन जोड़ते हुए स्कोर को 123 तक पहुँचाया।

इफ्तिखार ने 22 गेंदों में 36 रन बनाये। इमाद वसीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में तेजी से 31 रन बनाये। रिज़वान दुर्भाग्यशाली रहे और शतक पूरा नहीं कर पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान 98 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और चार छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।

Pakistan vs New Zealand, 5th T20I

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर कप्तान टॉम लैथम बिना कोई रन बनाये शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग भी 4 के निजी स्कोर पर चलते बने।

चैड बोवेस 19 रन बनाकर 26 रन के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से मार्क चैपमैन ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर स्कोर को 73 तक पहुँचाया। मिचेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लग रहा था कि पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है लेकिन चैपमैन और जेम्स नीशम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 121 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई। चैपमैन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया और वह 57 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नीशम ने 25 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली।

आपको बता दें कि यह न्यूजीलैंड की टी20 क्रिकेट में 100वीं जीत है। वहीं पाकिस्तान में किसी भी टीम का टी20 में दूसरा सबसे बड़ा सफलतापूर्वक रन चेस रहा। पांच मैचों की इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले पाकिस्तान ने जीते थे, जबकि तीसरा और पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज बराबर की। चौथा मुकाबला तूफानी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और उसे रद्द कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *