CRICKET

क्रिकेट फैंस को लगे एक दिन में दो झटके, टीम इंडिया की हार के बाद इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप 2022 में सुपर 4 रांउड में टीम इंडिया को लगातार दूसरे मुकाबले में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 6 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है.

एक तरफ जहां टीम इंडिया का एशिया कप का सफर लगभग खत्म होने से भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है. तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूर्णरूप से संन्यास की घोषणा कर दी है.

India vs South Africa: Suresh Raina Becomes Talk Of The Town After Sterling  Comeback | Cricket News

टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद वो आईपीएल और कमेंट्री के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े रहे. लेकिन एशिया कप 2022 के बीच में ही उन्होंने फिर से एक बार अपने संन्यास की घोषणा की है. दरअसल सुरेश रैना ने इस बार घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिए हैं और अब आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. इस बात की पुष्टि दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक की गई है.

IPL 2022 में रहे अनसोल्ड
सुरेश रैना के लिए आईपीएल 2021 का सीजन बेहद ही खराब रहा, जिसमें उनके बल्ले से 17.77 की औसत से 12 मुकाबलों में 160 रन ही निकले थे. हालांकि उनकी इसी प्रदर्शन को देखते हुए इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड भी रहे. बता दें कि रैना एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में पांच हजार से भी ज्यादा रन दर्ज है. उन्होंने साल 2008 से लेकर 2021 तक कुल 205 मुकाबले खेलते हुए 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है.

रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने साल 2005 में भारत के लिए डेब्यू किया था और साल 2020 तक उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले थे. टेस्ट में जहां उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 तो वहीं वनडे में 35.31 की औसत से 5,615 रन और टी20 में 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट और टी20 में 18 तो वहीं वनडे में 36 विकेट भी लिए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *