CRICKET

क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, 642 गेंदों में खत्म हुआ मैच, टूट गया 147 साल का रिकॉर्ड

India vs South Africa Capetown Test:  दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गया यह मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. इस मैच में मात्र 107 गेंदों का खेल देखने को मिला. इस दौरान दोनो टीमों की तरफ से 33 विकेट भी गिरे. टेस्ट क्रिकेट के 147 के साल के इतिहास में यह सबसे छोटा मैच रहा. मैच में कुल 642 गेंदे फेंकी गई.


  • दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
  • डेढ दिन में खत्म हुआ मैच, 642 गेंदे फेंकी गई 33 विकेट गिरे
  • टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास का सबसे छोटे मैच का रिकॉर्ड टूटा

इतिहास का सबसे छोटा मैच

टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब सबसे जल्दी टेस्ट मैच खत्म हुआ. इससे पहले 1932 में यानी 92 साल पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में 656 गेंदों में ही खत्म हो गया था. अब यहां केपटाउन टेस्ट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 642 गेंदों में ही अंजाम तक पहुंच गया. जबकि यह इस सदी का भी पहला ऐसा टेस्ट मैच है जो इतनी जल्दी खत्म हुआ है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे जल्दी खत्म हुए मैच (गेंद के हिसाब से)

  1. 642 गेंद- SA vs IND, केपटाउन, 2024
  2. 656 गेंद- AUS vs SA, मेलबर्न, 1932
  3. 672 गेंद- WI vs ENG, ब्रिजटाउन, 1935
  4. 788 गेंद- ENG vs AUS, मैनचेस्टर, 1888
  5. 792 गेंद- ENG vs AUS, लॉर्ड्स,, 1888

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *