कीवी बल्लेबाज ने 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका, 41 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी, NZ ने 90 रन से जीता मैच
जमैका के सबीना पार्क पर खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कैरोबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
ग्लेन फिलिप्स ने खेली तूफानी पारी
टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये. वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी.
फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े. उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की. मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये. वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे, जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े. हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की.
मिशेल सेंटनर-मिशेल ब्रेसवेल की कातिलाना गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 11वे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे ओबे मैकॉय ने बनाए. उन्होने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. इसके अलावा रोमन पावेल ने 21 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल ब्रेसवैल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
New Zealand take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 💪
Watch the #WIvNZ T20I series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 | 📝 https://t.co/nSsPdL61GS pic.twitter.com/qXo26es7Pn
— ICC (@ICC) August 12, 2022
सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.