CRICKET

किंग कोहली ने रचा इतिहास, 1121 दिन बाद ठोका शतक, तोड़े ये 9 महारिकॉर्ड, बने दुनिया में नम्बर 1

आखिरकार विराट कोहली का 1121 दिन का सूखा खत्म हुआ. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. कोहली का यह टी20 में पहला शतक है. दुबई में खेले गए इस मैच में उन्होने नाबाद 122 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

Image

कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.

कोहली के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड-
1- विराट कोहली (122*रन) का यह पहला टी20 शतक है. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 83 रन था.

Image

2- विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 34 अर्धशतक और 1 शतक के साथ कुल 33 बार ऐसा कर चुके हैं. इस मामले में उन्होने रोहित (32) को पीछे छोड़ दिया.

3- कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रिकी पोटिंग (71 शतक) की बराबरी कर ली है.

4- हांलकी कोहली ने सबसे कम पारीयों में 71 शतक बनाए हैं. इस पोटिंग ने 668 पारीयों में इतने शतक बनाए थे. वहीं कोहली ने 522 पारीयों में यह उपलब्धि हासिल की है.

Image

5- कोहली विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होने टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया है. इससे पहले किसी बल्लेबाज का अफगान टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर (99* ल्यूक राइट) ने बनाया था.

6- 122*रन टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले रिकॉर्ड (118 रन) रोहित शर्मा के नाम था.

7- 122*रन विराट कोहली का टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 113(50) रन था जो कि उन्होने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 2016 में बनाया था.

8- विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए जिसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे हो गए हैं. कोहली के 104 मैचों में 104 छक्के हो गए हैं.

9- कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 104 मैच में 3584 रन दर्ज हो गए हैं. कोहली ने गुप्टिल (3497) को पीछे छोड़ दिया. उनसे आगे रोहित शर्मा (3620 रन) हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *