कश्मीरी बल्लेबाज ने टी 20 ब्लास्ट में उड़ाया गर्दा, मोईन ने 17 गेंद खेल मचाई तबाही, बटलर की तूफानी पारी बेकार
इंग्लैंड में फिलहाल टी 20 ब्लास्ट का रोमांच चरम सीमा पर है. 1 जुलाई को टी 20 ब्लास्ट में (T20 Blast) में शुक्रवार को कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में वूरस्टरशायर ने लंकाशायर (Worcestershire vs Lancashire) को 29 रनों से हराया.
मैच (Worcestershire vs Lancashire में पहले बल्लेबाजी करते हुए वूरस्टरशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए. Worcestershire की तरफ से मोईन अली ने 17 गेंद पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं ओलिवर ने 33 रन और मुनरो ने 26 रन का योगदान दिया.
जम्मू कश्मीर मूल के काशिफ अली ने 15 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ते हुए 27 रन बनाये. ब्रावो 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में लंकाशायर की टीम 19.3 ओवर में 149 रन पर सिमट गई. बटलर की 29 गेंद पर 42 रनों की पारी बेकार गई.
बटलर ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके जड़े. वहीं Lancashire की तरफ से फिलिप साल्ट ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाये. Worcestershire की तरफ से ओलिवर ने 4 विकेट जबकि मोईन अली ने 2 विकेट लिए.
वहीं एक अन्य मुकाबले में वारविकशायर ने यॉर्कशायर को 31 रनों से शिकस्त दी. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए वारविकशायर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 238 रन बनाए. उनकी तरफ से आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 41 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली. लोअर ऑर्डर में डैन मोसले ने सिर्फ 25 गेंद पर 63 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाब में यॉर्कशायर की टीम 207 रन ही बना पाई