CRICKET

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा, स्टोक्स-वोक्स की पारी बेकार, 10वें नंबर के बैटर ने लड़ी लड़ाई, ये बना मैन ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की| जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अब सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। मुकाबले (England vs Australia, 36th Match) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका वर्ल्डकप सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना टूट चूका है।

England vs Australia, 36th Match

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर खेलते हुए अपने सभी 10 विकेट गंवाकर 286 रन बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यक्रम में कैमरून ग्रीन ने भी 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 44 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये। वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 सफलताएं मिली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने सबसे अधिक 64 रन, मलान ने 50 रन और वोक्स ने 32 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलताएं मिली।

ImageMost consecutive defeats for a Full member side in WCs
11 Afghanistan (2019-23)
7 Sri Lanka (1983-87)
6 Bangladesh (2023) *
5 West Indies (2019)
5 England (2023) *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *