ऋषभ पंत और उनके परिवार की कुछ खास अनदेखी तस्वीरें
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं (Rishabh Pant Accident). रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी कार डिवाइडर से टकराई और जलकर राख हो गई.
फिलहाल वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत लगातार सुर्खियो में छाए हुए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था (Rishabh Pant Birthday). वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत, मां का नाम सरोज पंत और बहन का नाम साक्षी पंत है (Rishabh Pant Family). उनका परिवार फिलहाल रुड़की में रहता है. ऋषभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
ऋषभ पंत ने कई शहरों में पढ़ाई की है. उन्होंने कुछ सालों तक देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी. इसके बाद वह परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए थे.
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के साथ ही ऋषभ पंत ने बी.कॉम की पढ़ाई की है. उन्होंने 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं . ऋषभ ने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) से प्रभावित होकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
उनकी मौजूदा हालात देखकर डॉक्टर उन्हें कुछ महीनों तक बेड रेस्ट की सलाह दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए नए कप्तान की तलाश शुरू करनी पड़ सकती है.