आयरलैंड-स्कॉटलैंड के पुछल्ले बल्लबाजों ने ठोके 402 रन, तोडा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
ICC Cricket World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 7वें मैच में आयरलैंड और स्कॉटलैंड (IRE vs SCO) मध्य जबरदस्त भिड़त देखने को मिली। बुलावायो (Queens Sports Club, Bulawayo) में खेले मैच में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड ने बाजी मार ली है।
मुकाबले (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 286/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में स्कॉटलैंड ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया है| आयरलैंड को मात देकर स्कॉटलैंड ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की।
Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B
मैच (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड को बल्लेबाजी कराने का फैसला लिया| स्कॉटलैंड का शुरुआत 20 ओवर तक ये निर्णय सही भी साबित रहा। आयरलैंड के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और 5 विकेट 70 रनों पर गँवा दिए|
हालांकि कर्टिस कम्फर के बेहतरीन शतक और जॉर्ज डॉकरेल के शानदार अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने एक टोटल स्कॉटलैंड के समक्ष रखा। आयरिश बल्लेबाज कर्टिस कम्फर ने 108 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 120 रनों की पारी खेली। वहीं डॉकरेल ने 93 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली। इनके द्वारा खेली पारियों के दम पर आयरलैंड ने 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 56 रनों अर्धशतकीय पारी खेली| पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्यक्रम में किसी भी बल्लेबाज ने 18 रनों से ज्यादा का योगदान नहीं दिया। एक समय पर स्कॉटलैंड का स्कोर 152/7 हो गया था| यहाँ से मुश्किल परिस्थिति में माइकल लीस्क ने मार्क वाट के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की|
इस बड़ी साझेदारी में मार्क वाट ने 47 रनों का योगदान दिया। लेकिन उसके बाद माइकल लीस्क ने पारी का मोर्चा अकेले संभाला और मैच की अंतिम गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। माइकल लीस्क ने 61 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली।
मैच में बना विश्व रिकॉर्ड
Most runs by No.6 or lower batters in an ODI match:
402 – IRE☘️ v SCOT🏴 at Bulawayo, 2023
369 – ENG🏴 v AUS🇦🇺 at Manchester, 2020
362 – IND🇮🇳 v ZIM🇿🇼 at Tunbridge Wells, 1983
344 – ENG🏴 v SL🇱🇰 at Nottingham, 2016
338 – AsiaXI v AfrXI at Chennai, 2007#CWCQualifier #IREvSCO— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 21, 2023
आयरलैंड औऱ स्कॉटलैंड के बीच बुधवार (21 जून) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में एक खास रिकॉर्ड बना। मैच (Ireland vs Scotland, 7th Match, Group B) में दोनों टीमों के नंबर 6 और उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 402 रन बनाए। यह वनडे इतिहास में नंबर 6 और उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा मिलकर बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।