CRICKET

अर्शदीप ने BCCI को लगाया 70 लाख का चूना, 2 गेंद पर दो बार तोड़ा मुंबई व IPL का दिल, नीता अंबानी हुई निराश

पंजाबी के अर्शदीप सिंह…डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी कर दिखाई। शनिवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच (MI vs PBKS) खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने स्टंप तोड़ू गेंदबाजी की|

अर्शदीप ने अपनी स्टंप तोड़ गेंदबाजी से MI (मुंबई इंडियन्स) के बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। लास्ट ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने ने महज 2 रन खर्च किये और 2 स्टंप तोड़कर BCCI को झटका दिया।

अर्शदीप ने तीसरी गेंद पर तोड़ा स्टंप

पहला स्टंप अर्शदीप ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ा। मैच में लास्ट ओवर में एमआई को जीत के लिए 15 रन बनाने थे, लेकिन तीसरी ही गेंद पर उन्होंने स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने सटीक यॉर्कर डाली और तूफानी गेंद से इतना तेज प्रहार किया कि मिडल स्टंप बीचोंबीच से टूटकर बिखर गया। तिलक वर्मा गेंद को निहारते रहे गये और गेंद अपना काम कर गयी|

अर्शदीप ने चौथी गेंद पर उड़ाया स्टंप

MI के खतरनाक गेंदबाज तिलक को महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। अब बारी थी अगली बॉल की। नए बल्लेबाज नेहल वढेरा इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए। अपनी पहली ही गेंद का सामना करने उतरे नेहल को अर्शदीप ने एक बार फिर ‘बुलेट बॉल’ फेंकी|

अर्शदीप की तूफानी गेंद स्टंप को दूर तक उड़ाकर ले गयी। एक बार फिर अर्शदीप स्टंप पर कहर बनकर टूटे और इसे भी तोड़ डाला। पंजाबी गेंदबाज अर्शदीप ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और लास्ट ओवर में महज 2 रन देकर अपनी टीम को 13 रनों से शानदार जीत दिला दिला। अर्शदीप ने कुल 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

LED स्टंप की कीमत

आईपीएल में उपयोग किए जाने वाले एलईडी स्टंप और गिल्लियां बहुत महंगी हैं: एलईडी स्टंप और ज़िंग गिल्लियों के एक सेट की कीमत लगभग $40,000 है – यानी 30 से 35 लाख रूपये होती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *